हमारा संसथान

महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर शहर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग जीटी रोड पर स्थित है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के रूप में महाविद्यालय में अनेक स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम को चलाने की अनुमति प्राप्त है इन पाठ्यक्रमों का लाभ दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था (Distance learning) सिस्टम के माध्यम से गुणात्मक उच्च शिक्षा से वंचित विद्यार्थी को घर बैठे प्राप्त हो रहा है।
हमारा लक्ष्य इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो राष्ट्रभक्ति से मौत प्रोत हो । शारीरिक प्राणिक मानसिक बौद्धिक एवं अध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियां का सामना सफलतापूर्वक कर सके और उसका जीवन ग्रामीणों वनवासी एवं झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन दुखी की सहायता एवं सामाजिक कुरीतियों शोषण एवं अन्याय से मुक्त करा कर राष्ट्र जीवन का समरस एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।
  •   प्राचार्य कार्यालय में बिना अनुमति प्रवेश पूर्णतया वर्जित है।
  •   महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के प्रति शिष्ट व्यवहार करें।
  •   दुर्व्यवहार के आरोप की गंभीरता के अनुरूप अर्थदंड, निलंम्बन (2 से 6 सप्ताह तक) अथवा निष्कासन का दंड प्राचार्य / नियंता मंडल अथवा मुख्य नियंता द्वारा दिया जाएगा।
  •   महाविद्यालय प्रांगण में किसी प्रकार का अस्त्र / शस्त्र लाना वर्जित एवं दंडनीय अपराध है।
  •   बिना परिचय पत्र महाविद्यालय परिसर में प्रवेश पूर्णता निषिद्ध है ।
  •   महाविद्यालय की दीवारों एवं फर्नीचर ओं को गंदा ना करें, ना ही तोड़फोड़ करके उस पर कुछ लिखें । ऐसा करने वाले छात्र / छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
  •   पान एवं मसाला का प्रयोग तथा धूम्रपान विद्यालय परिसर में पूर्ण रूप से वर्जित है । दीवारों एवं फर्श पर थूकने पर न्यूनतम रु 100 के अर्थदंड के साथ निलंबन / निष्कासन की कार्रवाई की जा सकती है।
  •   विद्यालय की पुस्तकों को किसी प्रकार की क्षति ना पहुंचाएं ऐसा करने वाले छात्र छात्रा को पुस्तक के मूल्य के साथ साथ रु 100 का अर्थदंड दे होगा।
  •   पुस्तक समय से जमा न करने पर रुपए एक प्रति दिन के दर से अर्थदंड दे होगा ।
  •   साइकिल स्टैंड का किराया वार्षिक रुपए 50 है। छात्र-छात्रा अपनी साइकिल केवल स्टैंड पर ही रखें। इधर-उधर साइकिल खड़ी करने पर रुपए 3 प्रति धन के दर से दंड देना होगा।
  •   अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रचार एवं सभी प्राध्यापक अधिकृत हैं और उपर्युक्त सभी धाराओं के अंतर्गत किसी भी छात्र को निर्देश देकर दंडित कर सकते हैं।

महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर शहर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग जीटी रोड पर स्थित है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के रूप में महाविद्यालय में अनेक स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम को चलाने की अनुमति प्राप्त है इन पाठ्यक्रमों का लाभ दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था (Distance learning) सिस्टम के माध्यम से गुणात्मक उच्च शिक्षा से वंचित विद्यार्थी को घर बैठे प्राप्त हो रहा है।

हमारा लक्ष्य इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो राष्ट्रभक्ति से मौत प्रोत हो । शारीरिक प्राणिक मानसिक बौद्धिक एवं अध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियां का सामना सफलतापूर्वक कर सके और उसका जीवन ग्रामीणों वनवासी एवं झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन दुखी की सहायता एवं सामाजिक कुरीतियों शोषण एवं अन्याय से मुक्त करा कर राष्ट्र जीवन का समरस एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।

महाविद्यालय परिवार

महाविद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु रूप से गति प्रदान करने हेतु गठित समितियो के अधिकारी गड

अभय प्रताप सिंह

सचिव / प्रबन्धक

डॉ ० बृजेन्द्र सिंह

प्राचार्य

FIND M.G.P.G. COLLEGE

Let's locate Mahatma Gandhi Post Graduate College, Fatehpur From Your Place

Find Us